बिहार चुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल, खगड़िया में RJD प्रत्याशी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

Saturday, Oct 25, 2025-10:07 AM (IST)

Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक और राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार पर परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष ने राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामला मिथिलेश चौधरी नामक व्यक्ति के खिलाफ CCA-3 प्रस्ताव भेजने से जुड़ा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संजीव कुमार सिंह ने 20 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:18 बजे अपने मोबाइल नंबर 7762091144 से थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9534865122 पर व्हाट्सएप वॉइस कॉल की। राजद प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि मेरे आदमी मिथिलेश चौधरी के विरुद्ध सीसीए-3 का प्रस्ताव क्यों भेजा? इससे आपको बहुत दिक्कत और परेशानी होगी।" थानाध्यक्ष ने बताया कि दोबारा फिर शाम को 5 बजे कॉल किया गया और फिर धमकी देते हुए कहा कि आपने मिथिलेश चौधरी के विरुद्ध सीसीए-3 का प्रस्ताव भेज अच्छा नहीं किया। इसका गंभीर खमियाजा भुगतना होगा और चुनाव में भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने केस दर्ज करवाया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static