सुपौल में बेखौफ अपराधियों ने व्यक्ति को गोलियों से भूना, मौत
Tuesday, May 16, 2023-10:29 AM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दौलतपुर गांव स्थित एक राइस मिल के मालिक संजय कुमार साह अपने कर्मचारी दिलीप यादव के साथ रविवार की रात मोटरसाइकिल से सिमराही बाजार आ रहे थे। इस दौरान दौलतपुर- सिमराही सड़क मार्ग पर दौलतपुर आरा मिल के समीप अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाई। गोली लगने से दिलीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राइस मिल मालिक संजय कुमार साह घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि घायल संजय कुमार साह को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।