तेजप्रताप का आरोप- AIIMS में पिताजी को नहीं करने दिया गया भगवत गीता का पाठ

Tuesday, Jul 12, 2022-04:46 PM (IST)

पटनाः दिल्ली के एम्स में भर्ती राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत में अब सुधार हो रहा है। उन्हें ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनके पिता को श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया है।

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, "पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है......गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।"


इससे पहले सोमवार को तेजप्रताप ने बिना नाम लिए पूर्व विधायक भोला यादव पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की.....कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे है, भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा..ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।"
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static