Patna News: चंद रुपयों के लिए पिता ने किया घिनौना काम, 40 हजार में ढाई साल की बच्ची को बेचा, ऐसे खुली पोल

Tuesday, May 27, 2025-11:05 AM (IST)

Patna Crime News: बिहार के पटना से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाप ने अपनी ढाई साल की बेटी को महज 40 हजार रूपए में बेच दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मालसलामी थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि वह कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गई हुई थी। जब वह घर आई तो बच्ची को न देखकर घबरा गई। वहीं जब पति को पूछा तो वह बातें बनाने लगा। जिसके बाद उसे संदेह हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भी सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को ढूंढ निकाला। जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची को दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली एक नर्स के माध्यम से छपरा के दंपति को 40 हजार में बेच डाला। 

वहीं पुलिस ने बच्ची को बरामद कर पिता, नर्स और छपरा के दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस  गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static