Bihar Crime: Double Murder से थर्राया आरा, सगाई की तैयारी में निकले पिता-पुत्र की हत्या; सड़क किनारे मिले शव

Friday, Oct 31, 2025-01:55 PM (IST)

Bihar Crime (राकेश कुमार) : बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव के पास बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

सगाई की तैयारी में निकले पिता-पुत्र की हत्या

मृतक बाप बेटे की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के निवासी 50 वर्षीय प्रमोद महतो और उनके 20 वर्षीय बेटे प्रियांशु महतो के रूप में हुई है। दोनों मिठाई की दुकान चलाते थे और सगाई समारोह की तैयारी के लिए शाम को बाजार निकले थे। लेकिन देर रात घर से करीब 20 किलोमीटर दूर दोनों के शव सड़क किनारे बरामद किए गए।

जांच में जुटी पुलिस

वारदात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटा रही है। आरा एसडीपीओ राज कुमार शाह ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static