Muzaffarpur Crime News: गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Wednesday, Jan 17, 2024-02:27 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हथियार के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अहियापुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि शहबाजपुर में एक हथियार तस्कर अपने घर पर छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी तस्कर के घर को चारों तरफ से घेर लिया और तस्कर सूरज और उसके पिता लाल बाबू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से  एक पिस्टल, कई गोली, दो कारतूस और 12 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया गया है।

PunjabKesari

वहीं, पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां पर दोनों से पूछताछ की गई। दोनों की निशानदेही पर अन्य शातिरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सूरज पहले भी जेल जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static