Bihar Crime News: गया में मछली कारोबारी का मर्डर, दोस्तों पर हत्या का आरोप

Tuesday, Jan 14, 2025-04:35 PM (IST)

गया: बिहार में गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद  पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लखनपुरा मुहल्ला में सोमवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान मौसम केवट उर्फ गोगा (20) के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि मौसम, मछली दुकान पर काम करता था। इसके अलावा वह खुद नदी से मछली पकड़ता था और उसे बेचा करता था। अपर पुलिस अधीक्षक पीएन साहू ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पीछे दोस्तों का ही हाथ बताया जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static