बिहार में मॉनसून की रफ्तार धीमी, जुलाई में भी नहीं मिलेगी राहत; उमस और बिजली गिरने की चेतावनी जारी
Wednesday, Jul 02, 2025-09:41 AM (IST)

Rain Alert in Bihar: जून में देरी से दस्तक देने वाला मॉनसून अब जुलाई में भी बिहार की धरती पर पूरी तरह मेहरबान होता नहीं दिख रहा है। 19 जून के बाद से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने जरूर एंट्री ली, लेकिन बरसात की रफ्तार उम्मीद से बहुत कम है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट कहती है कि जुलाई में भी normal बारिश की उम्मीद करना थोड़ा मुश्किल है।
जून में बारिश 36 मिमी कम, जुलाई भी करेगी निराश
बिहार में जुलाई के महीने में सामान्यत: 340.5 मिमी वर्षा होती है, लेकिन इस बार आसमान में बादल भले ही दिख रहे हों, जमीन पर उनका असर कम है। Rainfall Deficit in Bihar की बात करें तो जून में 36 मिमी कम बारिश दर्ज की गई है और अब जुलाई में भी हालात कुछ खास नहीं लग रहे।
पटना समेत कई जिलों में येलो अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने West Champaran और Kaimur जिलों में heavy rainfall alert जारी किया है। वहीं Buxar, Saran, Gopalganj और East Champaran में भी बादलों के गरजने और पानी बरसने के पूरे आसार हैं। South Bihar के सभी जिलों में Yellow Alert जारी है – खासकर पटना, जहां Thunderstorm with Rain की संभावना जताई गई है।
किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल में वज्रपात की चेतावनी
उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों जैसे Kishanganj, Araria, Purnia, Supaul और Katihar में आज हल्की से मध्यम वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में लोगों से अपील की गई है कि वे बिजली की गड़गड़ाहट के दौरान खुले में न रहें।
मंगलवार को 36 जिलों में हुई बारिश
राज्य के 36 जिलों में मंगलवार को बारिश रिकॉर्ड की गई। Rohtas में सबसे ज्यादा 91.2 मिमी वर्षा हुई। इसके बाद Vaishali (58.4 mm), Samastipur (58 mm), Bhojpur (47.2 mm) और पटना के Sampatchak क्षेत्र में 43.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
तापमान में बढ़ोतरी, उमस से बेहाल हुआ बिहार
बारिश के बावजूद गर्मी कम नहीं हो रही है। मंगलवार को Gopalganj में अधिकतम तापमान 37°C दर्ज हुआ। Patna में तापमान 34°C रहा, लेकिन high humidity ने लोगों को बेहाल कर दिया। शहरों में AC ऑन करने के बावजूद लोग पसीने से तरबतर हैं।