किसानों को यूरिया की किल्लत से मिलेगी मुक्ति, 25 हजार मीट्रिक टन की खेप जल्द पहुंचेगी बिहार

9/24/2021 11:40:06 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यूरिया की 25 हजार मीट्रिक टन की खेप जल्द ही बिहार पहुंचेगी, जिसके बाद किसानों को इसकी किल्लत से मुक्ति मिल जाएगी।

सुशील मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार के किसानों की यूरिया खाद की समस्या जल्द दूर होगी। इसकी कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने टेलीफोन पर बातचीत में उन्हें आश्वस्त किया है कि यूरिया की 25 हजार मीट्रिक टन की खेप दो दिन में बिहार पहुंचने वाली है।

 

 

भाजपा सांसद ने कहा कि अगस्त में बिहार को 7.6 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत थी जबकि आपूर्ति 5.9 लाख मीट्रिक टन की हुई। इसी प्रकार सितंबर में जरूरत 2.42 लाख मीट्रिक टन यूरिया के मुकाबले आपूर्ति 1.15 लाख मीट्रिक टन की हो पाई। उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति और आवश्यकता में अन्तर के कारण जो परेशानी हुई, उसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static