VIDEO: Buxar में किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाली ट्रैक्टर रैली, शहर में घुसने से पहले प्रशासन ने रोका
Saturday, Jan 28, 2023-12:31 PM (IST)
बक्सरः पिछले 100 दिन से भी ज्यादा समय से बक्सर के चौसा में किसान जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसी आंदोलन के तहत बीते गुरुवार को चौसा(Chausa) के बनारपुर गांव(Banarpur) से प्रभावित किसान मोर्चा द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई। गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले इस प्रदर्शन को लेकर अनहोनी की आशंका को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा के इंतजाम किया गया था।