VIDEO: चौसा पावर प्लांट से प्रभावित परिवारों को मिला मुआवजा, डीएम अंशुल अग्रवाल ने मौजा खोरमपुर के परिवारों को सौंपा चेक
Saturday, Sep 21, 2024-04:22 PM (IST)
बक्सर: बक्सर के चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के लाभुकों को मुआवजा मिलना शुरू हो गया है। परियोजना से प्रभावित मौजा खोरमपुर के परिवारों को आरजी के तहत करीब तीन करोड़ रुपए की राशि दी गई है। उचित मुआवजा के लिए किसान पिछले दो साल से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब जिला प्रशासन और परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने किसानों की मांग को पूरा करना शुरू कर दिया है। वहीं विधायक संजय कुमार तिवारी ने किसानों को मुआवजा देने पर प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है।