जम्मू-कश्मीर ब्लास्टः कैप्टन आनंद की शहादत पर राज्यपाल फागू चौहान ने व्यक्त की शोक संवेदना

Tuesday, Jul 19, 2022-12:02 PM (IST)

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चैहान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट में खगड़िया जिले के परबत्ता थानान्तर्गत नया गांव निवासी कैप्टन आनंद के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

फागू चौहान ने सोमवार को अपने शोक उद्गार में कहा कि यह घटना अत्यन्त दु:खद है और वह इससे मर्माहत हैं। उन्होंने कहा है कि कैप्टन आनंद की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। राज्यपाल ने शहीद कैप्टन आनंद के परिजनों को धैर्य, साहस एवं सम्बल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static