बगहा के कार्यपालक अभियंता निलंबित, तटबंध क्षतिग्रस्त होने के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप
Monday, Sep 30, 2024-02:44 PM (IST)
बेतिया: बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में गंडक का तटबंध क्षतिग्रस्त होने के मामले में कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर बगहा के बाढ़ नियन्त्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
जल संसाधन विभाग के अपर सचिव नवीन ने बताया कि रविवार की शाम बगहा में गंडक के बाएं तटबंध 4.50 पर क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त बांध को सुरक्षित रखने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। नवीन ने बताया तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के मामले में कार्य मे लापरवाही बरतने एवं जिला प्रशासन से सही समन्वय स्थापित नहीं करने के आरोप में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता निशिकांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार की नदियों में इस साल का अधिकतम जलस्तर दर्ज किया गया है। कमला बलान नदी के झंझारपुर मापक स्थल पर जलस्तर 52.10 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 2.10 मीटर अधिक है। ललबेकिया नदी के गोवाबाड़ी मापक स्थल पर जलस्तर 72.70 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 1.55 मीटर अधिक है।