बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कई ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, 25 लाख कैश बरामद

Thursday, Sep 21, 2023-12:22 PM (IST)

बांका: गुरुवार को पटना से बांका पहुंची स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम जिले में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीव कुमार गुप्ता के घर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि संजीव कुमार गुप्ता पर एक करोड़ से अधिक की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक, संजीव गुप्ता पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। इनके पैतृक निवास पूर्णिया और भागलपुर के अलीगंज में भी एक साथ अलग-अलग टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में संजीव कुमार गुप्ता के भागलपुर के अलीगंज स्थित सेलबाग मोहल्ले के आवास से अब तक कुल 25 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही इंजीनियर द्वारा पत्नी के नाम पर खरीदे गए कई जमीन के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। साथ ही निगरानी की टीम को कई अघोषित भूमि के विलेख और संपत्ति के कागजात और निवेश के कागजात मिले हैं। इसके अलावा दो लॉकर और कई कागजात भी मिले हैं। अभियंता के विभिन्न ठिकानों पर तलाश अभी जारी है।

PunjabKesari

बता दें कि कार्यपालक अभियंता पर एक करोड़ से अधिक की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। विद्युत कार्यपालक अभियंता के जिन ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। उसमें उनके बांका स्थित सरकारी आवास व कार्यालय, इसके अलावा पूर्णिया स्थित मरंगा थाना क्षेत्र में उनके पैतृक गांव ग्वासी स्थित आवास, वर्तमान में भागलपुर के अलीगंज स्थित उनका घर और पटना के दानापुर स्थित उनका फ्लैट शामिल है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static