Bihar Weather Today: रोहतास और गया में ठनका गिरने से 4 की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
Sunday, Jul 06, 2025-08:55 AM (IST)

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। कहीं हल्की धूप सुबह से ही लोगों को राहत देती दिखी, तो कहीं बादल घिर आए हैं। मौसम विभाग ने Sunday Rain Alert in Bihar जारी करते हुए बताया है कि राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है।
शनिवार को मौसम ने कहर भी बरपाया। Lightning strikes in Bihar से चार लोगों की मौत हो गई। गया जिले में दो बच्चों और रोहतास में दो महिलाओं की जान बिजली गिरने से चली गई।
इन जिलों में भारी बारिश की आशंका
IMD Patna Forecast के मुताबिक, रविवार को रोहतास और कैमूर जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, सारण, सीवान, गोपालगंज, बेगूसराय, शेखपुरा और पूर्वी-पश्चिमी चंपारण में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना है। इन इलाकों के लिए Thunderstorm Warning in Bihar जारी की गई है।
आकाशीय बिजली से मासूमों की मौत
गया में जो दो बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आए, वे आपस में चचेरे भाई थे। वे खेत के पास खेल रहे थे, तभी बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं रोहतास में दो महिलाओं की जान चली गई। Lightning death toll in Bihar बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि मानसून के दौरान हर साल ठनका गिरने से कई मौतें होती हैं।
IMD का अलर्ट, सतर्क रहें ग्रामीण इलाके
मौसम विभाग ने ग्रामीण इलाकों खासकर खेतों और खुले स्थानों में काम कर रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। Bihar Monsoon Update 2025 के अनुसार, वज्रपात का खतरा अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। लोगों को मोबाइल पर मिल रहे Weather alerts on phone को नजरअंदाज नहीं करने की सलाह दी गई है।