बिहार विधान परिषद के 201वें सत्र का समापन, कुल 5 बैठकें हुई आयोजित, 394 प्रश्नों को मिली स्वीकृति

6/30/2022 5:45:10 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधान परिषद के 201वें सत्र का आज समापन हो गया। इस सत्र में कुल पांच बैठकें आयोजित हुई। इस सत्र के लिए कुल 430 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें से 394 प्रश्नों को स्वीकृत किया गया। कुल 77 प्रश्न उत्तरित हुए।

वर्तमान सत्र के लंबित प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन की मेज पर रखने हेतु सरकार से अनुशंसा किया गया। इस सत्र के लिए ध्यानाकर्षण की कुल 70 सूचनाएं प्राप्त हुई। 34 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन के कार्यक्रम पर लाए जाने के लिए स्वीकृत हुई। 9 सूचनाएं उत्तरित हुई, 4 सूचनाएं व्यपगत हुई। शून्यकाल की कुल 42 सूचनाएं प्राप्त हुई जिनमें 37 सूचनाओं के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया एवं 1 सूचना अस्वीकृत की गई 4 सूचनाएं व्यपगत हुई।

निवेदन की कुल 60 सूचनाएं प्राप्त हुई। 11 सूचनाएं अनागत हुई। 2 सूचना अस्वीकृत हुई। सभी स्वीकृत निवेदनों को सदन की सहमति से निवेदन समिति को सुपुर्द किया गया। इस सत्र में नेशनल ई-विधान (नेवा) के माध्यम से माननीय सदस्यों द्वारा 108 तारांकित प्रश्न, 09 अल्पसूचित प्रश्न एवं 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव ऑनलाईन प्राप्त हुए। नेवा के माध्यम से कुल 336 तारांकित, 75 अल्पसूचित प्रश्नों एवं 76 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव संधारित हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static