"बिहार में गंदे काम और नफरत फैलाने के लिए बाबा आ रहे है तो जेल जाएंगे" शिक्षा मंत्री ने दी धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी

Wednesday, May 03, 2023-11:22 AM (IST)

किशनगंज: बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 12 मई को पटना आने वाले हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। तेज प्रताप यादव के बाद अब बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में गंदे काम और नफरत फैलाने के लिए बाबा आ रहे है तो इसकी इजाजत बिहार नहीं देगा।

"बागेश्वर धाम बाबा के पास नहीं कोई शक्ति"
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीजेपी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी का उदाहरण देते हुए बाबा बागेश्वर पर प्रहार कर कहा कि अगर नफरत फैलाने का काम बिहार में करेंगे तो जेल जाएंगे। बागेश्वर धाम बाबा के पास किसी भी तरह की कोई शक्ति नहीं है। शिक्षक नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि  राजद का चुनावी मुद्दा था कि बिहार के 10  लाख लोगों को रोजगार देंगे। बिहार सरकार अपने वादे पर कायम है। उन्होंने कहा कि आने वाले 3-4 महीने में पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली होगी। इसके अलावा विशेष शिक्षक, लाइब्रेरियन और कंप्यूटर ऑपरेटर की भी बंपर बहाली की जाएगी। बिहार टी ई टी परीक्षा आयोजन पर चन्द्रशेखर ने कहा कि जब केंद्र सरकार समय-समय पर सिटेट (ctet) परीक्षा ले रही है तो बिहार टेट (btet) का परीक्षा आयोजन करवाना सरकार जरूरी नहीं समझती है।

15 मई को लगेगा दिव्य दरबार
नियोजित गुरुओं के बीपीएससी परीक्षा विरोध के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों ने 15 से 20 सालों से स्कूलो में बच्चों को पढ़ाते आ रहे है, उन विषयों में से आयोजित परीक्षा में सवाल पूछा जाएगा तो इनपर शिक्षकों को तकलीफ क्या है। इससे उनकी नौकरी नहीं जाएगी। बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। ये कथा का आयोजन पटना जिले के ही नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में आयोजित किया जाएगा।  13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा। इसी दौरान 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static