शिक्षा मंत्री ने मोहम्मद साहब को बताया मर्यादा पुरुषोत्तम, बोले- बुराई को खत्म करने के लिए उन्हें धरती पर भेजा गया

Saturday, Sep 09, 2023-04:55 PM (IST)

नालंदा: अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Pro. Chandrashekhar) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम बताया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर ने बुराई को खत्म करने के लिए उन्हें धरती पर भेजा।

दरअसल, नालंदा के हिलसा में स्थित बाबा अभय नाथ धाम में गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समारोह का उद्घाटन शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने किया था। वहीं, इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मोहम्मद साहब को मर्यादा पुरुषोत्तम बताते हुए कहा कि ईश्वर ने बुराई को खत्म करने के लिए उन्हें धरती पर भेजा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई और ईमान खत्म हो गया तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक मर्यादा पुरुषोत्तम मोहम्मद साहब को पैदा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static