19 घंटे की पूछताछ के बाद JDU MLC को ED ने किया गिरफ्तार, फार्म हाउस से मिली डायरी से खुलेंगे कई राज
Thursday, Sep 14, 2023-11:30 AM (IST)

आरा: जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर ईडी (ED) की टीम ने बुधवार को छापेमारी की और 19 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वही, राधाचरण सेठ से टीम ने गुप्त स्थान पर पूछताछ की और बुधवार की देर रात उन्हें पटना लाई।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह से राधाचरण सेठ के पटना, आरा सहित एक दर्जनों ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही थी। राधाचरण सेठ के फार्म हाउस से एक डायरी मिली है। इसमें कविता और अंकों में कोड वर्ड लिखे हैं। इससे कई राज खुलने की आशंका है। ईडी ने राधाचरण साह के आरा शहर के बाबू बाजार स्थित मकान के साथ-साथ होटल और अनाईठ के फार्म हाउस पर भी छापेमारी की। राधाचरण साह पर बालू के अवैध कारोबार सहित अवैध तरीके से अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी इनकम टैक्स और ईडी राधाचरण के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। पिछले दिनों ईडी ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर उनसे पटना ऑफिस में पूछताछ भी किया था। इधर, भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने पुलिस मीडिया ग्रुप में लिख कर राधाचरण सेठ की गिरफ्तार की पुष्टि की है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, राधाचरण का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद ईडी मामले में आगे की विधिक कार्रवाई करेगी। बता दें कि 70 के दशक में राधाचरण साह आरा रेलवे स्टेशन के बाहर एक जलेबी की दुकान चलाते थे। इसके बाद वह होटल के व्यवसाय में उतरे थे।