GOOD NEWS: बिहार में 31 अक्टूबर तक चलेंगी ईसीआर की इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें

10/1/2020 11:46:53 AM

हाजीपुरः बिहार के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने राज्य में पूर्व से चल रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा 30 सितंबर तक चलाई गई इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को अब 31 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित हैं। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा यानी सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा।

अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल, 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल, 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया), 03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल और 03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static