तेजस्वी की मांग पर EC ने लिया संज्ञान, विवादित DSP को उपचुनाव की ड्यूटी से हटाया
10/29/2021 1:24:57 PM

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव की मांग पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। उन्होंने दरभंगा के विवादित डीएसपी दिलीप कुमार झा को कुशेश्वरस्थान उपचुनाव की ड्यूटी से हटा दिया है।
राजद नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिलीप कुमार झा दरभंगा ज़िले में DSP के तौर पर 4 साल से भी ज्यादा समय तक पोस्टिंग रही है। 3 साल से ज्यादा किसी अधिकारी को एक जगह नहीं रहना होता। पुलिस का काम न करके जेडीयू वर्कर का काम करते हैं। शिकायत के बाद 1 महीने पहले इनका ट्रांसफर बगहा कर दिया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद उनकी दरभंगा में पोस्टिंग कर दी जाती है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर दरभंगा के इंचार्ज को जांच की रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा लेकिन प्रशासन चुनाव आयोग की बात नहीं सुन रहा। दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की ज़िम्मेदारी दी जाती है।
बता दें कि राजद प्रतिनिधिमंडल की शिकायत और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने बिरौल के डीएसपी दिलीप कुमार झा को कुशेश्वरस्थान (एससी) उपचुनाव से हटा दिया है। दिलीप कुमार झा की जगह DSP मुख्यालय दरभंगा अमित कुमार को भेजा गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

आज का राशिफल 4 जुलाई, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा