पटना में मुहर्रम जुलूस के दौरान शरारती तत्वों ने दुकान में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Jul 17, 2024-02:17 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक दुकान में तोड़फोड़ और लूटपाट की। वहीं, इस हंगामे को देखते हुए पूरे इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार पिलर नंबर 52 के सामने मदरसा गली का है। इस मामले को लेकर सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने बताया कि एक जनरल स्टोर दुकान में रखा फ्रिज किसी से टूटने की घटना घटी थी। वहीं दुकानदार ने बताया कि लाठी बढ़ने के दौरान दुकान के बाहर रखी गई फ्रिज के शीशे टूटे हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है और ना ही दुकान में कोई लूटपाट हुई है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी। पुलिस ने एक बार फिर लोगों से अपील है कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static