शराबबंदी को लेकर एक्शन मोड में बिहार पुलिस, अब ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी शराब तस्करों पर विशेष नजर

11/30/2021 3:38:03 PM

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार सख्त दिखाई दे रही है। शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इन दिनों बिहार पुलिस भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। इसी बीच अब पुलिस ड्रोन कैमरे (Drone Camera) की मदद से शराब तस्करों पर विशेष नजर रखेगी।

उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धन जी ने सोमवार को बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधिकारियों की मांग की गई है ताकि शराबबंदी कानून का पालन सख्ती से कराया जा सके। उन्होंने बताया कि नदियों में भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। सड़क पर आ रही शराब को देखते हुए बड़े पैमाने पर नदियों में पेट्रोलिंग कराई जाएगी।

बता दें कि शराबबंदी कानून को लेकर बीते 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मैराथन समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक के बाद मधनिषेध विभाग और पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीएम के निर्देश के बाद महज 10 दिनों में 19175 छापेमारी की गई। साथ ही 4670 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 1 लाख 70 हजार लीटर शराब और चार सौ वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static