डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहाने को सौंपा गया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार

Wednesday, Jan 13, 2021-01:02 PM (IST)

पटनाः बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहाने को विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्यपाल सचिवालय से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि कुलाधिपति फागू चैहान ने ‘बिहार कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम-2010' की धाराओं में निहित अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए विचार के बाद बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. रवीन्द्र कुमार सोहाने को अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के कुलपति पद के दायित्वों के निर्वहन के लिए प्राधिकृत किया है।

यह एक पूर्णत: अस्थायी व्यवस्था है, जिससे संबंधित उपर्युक्त आदेश 15 जनवरी के पूर्वाह्न से प्रभावी होगा। उल्लेखनीय है कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के वर्तमान कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह का कार्यकाल 14 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static