VIDEO: कोलकाता दुष्कर्म-हत्या मामले में बक्सर और कैमूर में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च
Sunday, Aug 18, 2024-05:17 PM (IST)
पटनाः बक्सर जिले के तमाम चिकित्सकों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकालकर न्याय के गुहार लगाई और डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हुए दो मिनट का मौन धारण किया। बतातें चलें कि कोलकाता की महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना के बाद पूरे देश सहित बक्सर जिले के चिकित्सक भी आक्रोशित हैं। इसको लेकर शहर के सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर सरकार से यह मांग की गई, कि दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए....