सड़क निर्माण के लिए चल रही थी पंचायत, बदमाशों ने दिव्यांग पर बरसा दी गोलियां

Thursday, Feb 25, 2021-05:45 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रचियाही गांव के कचहरी टोला में मंगलवार की रात 300-400 की संख्या में ग्रामीण जमा होकर सड़क निर्माण के लिए पंचायत कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में ही अनिल राय और मुन्ना राय ने जमीन का अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीण अनिल राय और मुन्ना राय से अतिक्रमित जमीन छोड़ने के लिए कह रहे थे तभी कुछ लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान गोली लगने से दिव्यांग शत्रुध्न पासवान (55) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static