अरुण महतो हत्याकांडः बिहार उपमुख्य पार्षद संघ के जिला सदस्यों ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, घटना की ली जानकारी

Tuesday, Sep 12, 2023-12:10 PM (IST)

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद के पति अरुण कुमार महतो हत्याकांड मामले की जानकारी मिलने के बाद बिहार उप मुख्य पार्षद संघ के सभी जिला सदस्य सोमवार को रोसड़ा पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

'पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए डीजीपी से करेंगे बात'
इस दौरान मृतक अरुण महतो के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए उप मुख्य पार्षद संघ के सदस्यों ने कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए डीजीपी से बात करेंगे। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर पटना में आगामी 15 सितंबर को बिहार के सभी जिलों के उप मुख्य पार्षदों के साथ धरना देकर आवाज उठाएंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार राज्य नगर निकाय मुख्य पार्षद सह उप पार्षद संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय प्रमोद यादव ने कहा कि घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोग काफी दहशत में है। दिनदहाड़े घर के पास अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग जाते है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह जाती हैं।

'पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नहीं आए पदाधिकारी'
यादव ने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पदाधिकारी नहीं आए हैं, जो काफी निंदनीय का विषय है। लोगों के हर सुख-दुख में खड़े होकर उनके विकास के बारे में जनप्रतिनिधि सोचते है और ऐसे में जनप्रतिनिधि को सुरक्षा और सहायता पुलिस न करे तो कैसे कोई भी जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को सुनेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्याकांड के चार दिनों बाद भी समस्तीपुर पुलिस के वरीय अधिकारी मृतक के परिजनों से मिलने तक नहीं पहुंचे और न ही हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static