पटना पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री...13 से 17 मई तक हनुमंत कथा में लेंगे भाग, बोले- बिहार मेरी आत्मा..
Saturday, May 13, 2023-11:14 AM (IST)

पटना: बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना आगमन हो चुका है। धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा में भाग लेंगे। वहीं पटना एयरपोर्ट से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री सीधे गांधी मैदान स्थित पनाश होटल पहुंचे। बाबा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। होटल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। उनके समर्थक उनसे मिलने को बेकरार हैं।
समर्थकों की उमड़ी भीड़
इधर, भाजपा के 2 सांसद मनोज तिवारी और रामकृपाल यादव धीरेंद्र शास्त्री को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी थे। भाजपा सांसदों ने गुलाब फूल देकर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार मेरी आत्मा हैं हो...सब ठीक बानी रउआ...मैं संत और कथाकार हूं राजनेता नहीं। साथ ही तेज प्रताप यादव के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम हिंदू मुस्लिम नहीं, हिंदू-हिंदू करने आए हैं। अब बिहार में बहार आएगी। वहीं, होटल के बाहर वेस्ट बंगाल की रहने वाली एक मुस्लिम औरत बाबा से मिलने पहुंची हैं। हालांकि बाबा से उनकी अभी मुलाकात नहीं हो पाई है, लेकिन बाबा के प्रति उनकी आस्था प्रचंड है।
13 से 17 मई तक होगी कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम की टीम शुक्रवार शाम को ही पटना पहुंच गई है। बाबा की टीम में लगभग 40 लोग हैं, जो बाबा के प्रवचन में सहयोगी हैं। 13 मई से 17 मई तक नौबतपुर में उनका कार्यक्रम होने वाला है। धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई के दौरान शाम 4 से 7 बजे तक बाबा हनुमंत की कथा सुनाएंगे। शाम में भजन संध्या का आयोजन होगा और रात में रात्रि वार्तालाप चलेगा। इसके बाद भक्तों को प्रसाद दिया जाएगा। 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे।