Bhagalpur News: कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक मारपीट के मामले में गिरफ्तार

Friday, Mar 22, 2024-05:19 PM (IST)

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के इशाकचक थाना में दर्ज मारपीट के मामले में स्थानीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के बाद भी कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन जमानत लेने के बजाय फरार चल रहे थे। बाद में न्यायालय से उसके विरुद्ध वांरट जारी किया। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की देर रात को पुलिस ने डा.आनंद मोहन को कहलगांव स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया। कहलगांव थाने में डा. आनंद मोहन से पूछताछ करने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ भागलपुर ले गई। 

कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग स्कूल में विगत दिनों एक छात्रा की हुई संदिग्ध मौत के मामले में भी मृतका के परिजनों की ओर से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आनंद मोहन सहित स्कूल के प्राचार्य, वाडर्न आदि के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले की जांच-पड़ताल पुलिस ने शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static