आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के लाल का अंतिम संस्कार आज, पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
Thursday, May 22, 2025-10:04 AM (IST)

भागलपुर: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भागलपुर जिले के लाल संतोष कुमार यादव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को किया जाएगा।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को बताया कि नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार को शहीद संतोष कुमार के पार्थिव शरीर को लाने के लिए पटना भेजा गया है। गुरूवार सुबह तक उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से पटना हवाई अड्डे से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा।
डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले के इस्माइलपुर अंचल के इस्माइलपुर भिट्टा गांव निवासी शहीद संतोष कुमार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर पर आमजनों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद गांव के निकट गंगा तट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। इसके लिए जिला प्रशासन और नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गई है।