बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूटपाट के दौरान करवंदिया के उप सरपंच की गोली मार हत्या

Tuesday, Sep 07, 2021-11:25 AM (IST)

रोहतासः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में रोहतास जिले में सोमवार को अपराधियों ने करवंदिया पंचायत के उप सरपंच की गोली मार हत्या कर दी।

दरअसल, पूरा मामला जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया-बांसा गांव का निवासी राम नाथ शर्मा तिलौथू से अपने बहन के घर से बाइक द्वारा अपने घर जा रहे था। अपराधियों ने गोपी बिगहा के निकट सड़क पर रोक कर लूटपाट की कोशिश की। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उप सरपंच को गोली मार दी। घटना के बाद सभी मौके पर से फरार हो गए।

इस बीच गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उप सरपंच को आनन-फानन में नारायण मेडिकल अस्पताल, जमुहार पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रावत और प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी घटना स्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात कर रहे है। शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static