बेखौफ चोरों ने डिप्टी CM तारकिशोर के साले को बनाया अपना निशाना, घर के बाहर से चुराई बाइक

Sunday, Nov 14, 2021-05:16 PM (IST)

पटनाः बिहार में चोरों ने आतंक मचा रखा है। आलम यह है कि वे आम लोगों के साथ-साथ माननीय लोगों को भी अपना निशाना बना रहा हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां चोरों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साले को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने उनके घर के बाहर से बाइक चुरा ली।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है। डिप्टी सीएम के साले राजेश गुप्ता ने बताया कि उनकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। वहीं रात लगभग 10 बजे दो चोर आए और बाइक लेकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

वहीं पीड़ित राजेश गुप्ता ने इस घटना को लेकर कंकड़बाग थाना में लिखिल आवेदन दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static