डिप्टी CM की लोगों से अपील- बिहार पृथ्वी दिवस के दिन पृथ्वी और पर्यावरण बचाने का लें संकल्प

8/8/2020 1:43:39 PM

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यवासियों से अपील की है कि 09 अगस्त यानी बिहार पृथ्वी दिवस के दिन सभी लोग पृथ्वी और पर्यावरण बचाने का संकल्प लें और इस दिन एक-एक पौधा जरूर लगाएं।

सुशील मोदी ने कहा कि 09 अगस्त को जहां मुख्यमंत्री राजधानी के आर ब्लॉक-दीघा छह लेन सड़क के किनारे पौधारोपण कर ‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण' अभियान का समापन करेंगे वहीं राज्य की सभी पंचायतों, प्रखंडों, अनुमंडल और जिला स्तर पर कम से कम एक-एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष राज्य के 75 हजार से ज्यादा सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दिलाए जाने वाले पर्यावरण, ऊर्जा एवं जल संरक्षण से संबंधित 11 संकल्पों का आयोजन स्कूलों के बंद रहने के कारण इस बार संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हर बिहारवासी और स्कूली बच्चे स्वयं उन संकल्पों को दुहराएं और एक-एक पौधा लगा कर हरित बिहार के संकल्प को पूरा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static