IGIMS में इलाज के दौरान पटना की मॉडल ने तोड़ा दम, प्रेम प्रसंग के चलते बदमाशों ने मारी थी गोली

Sunday, Oct 17, 2021-03:03 PM (IST)

 

पटनाः बदमाशों की गोली का शिकार हुई पटना की मॉडल की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल, बदमाशों ने 12 अक्तूबर की रात मॉडल को गोली मारी थी। उसका इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा था। वहीं कमर में गोली लगने के कारण महिला की हालत गंभीर बताई जा रही थी। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के राजीव नगर थाना के तहत रामनगरी की थी, जहां पर आरती देवी उर्फ मोना (36) अपनी 12 साल की बेटी के साथ घर से बाहर गई थी और रात करीब 12 बजे वापिस घर पहुंची। जब वह स्कूटी घर के अंदर करने लगी तो बाइक पर आए 2 बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली मोना की कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 

2020 में रह चुकी हैं मिसेज बिहार की प्रतिभागी 
वहीं गोली की आवाज सुनते ही परिवार और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद मोना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के चलते वारदात होने की आशंका जाहिर की थी। मोना राय 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static