बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़े RJD नेता पर किया जानलेवा हमला
5/5/2022 4:50:06 PM

समस्तीपुरः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि बेखौफ अपराधी आम लोगों के साथ-साथ नेताओं को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां सशस्त्र अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं प्रमुख प्रॉपर्टी डीलर शिवशंकर राय पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। उपाधीक्षक एस.एच.फखरी ने गुरूवार को बताया कि प्रॉपर्टी डीलर शिवशंकर राय कल रात जिले के भूईधारा स्थित अपने घर के दरवाजे पर थे तभी मोटरसाइकिल सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। इस हमले में राजद नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को तत्काल समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
फखरी ने बताया कि इस मामले में जिले के मुफस्सिल थाने में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
