Bihar Crime: सहरसा में रेलवे लाइन से युवक का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
Tuesday, Oct 24, 2023-04:14 PM (IST)
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पूर्व-मध्य रेलवे के कारू खिरहरी हॉल्ट के पास रेलवे लाइन के किनारे से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि खिरहरी हॉल्ट के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक के गले में गमछा लपेटा हुआ है और सिर पर चोट का निशान है। प्रथमद्दष्टया प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे फेक दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।