Saran Crime: मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव

Saturday, Jul 29, 2023-04:10 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर कर्ण कुदरइयां गांव के पूरब टोला में एक खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है। 

मृतक की पहचान कर्ण कुदरइयां गांव निवासी नवी हसन (20) के रूप में की गई है। वह शुक्रवार की रात में मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static