मुंगेर में तालाब से 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद, प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Tuesday, May 31, 2022-04:31 PM (IST)

मुंगेरः बिहार में मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को तालाब से एक किशोर का शव बरामद किया।

हवेली खड़गपुर अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर अग्रहन पंचायत के बागेश्वरी गांव में तालाब से एक किशोर का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी के पुत्र सौरभ कुमार (16) के रूप में की गई है।

राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static