Chhapra News: स्कूल के कमरे में फंदे पर लटका मिला 12वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Friday, Mar 01, 2024-10:40 AM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के एक कमरे से गुरुवार को एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा पुलिस लाइन मोहल्ला निवासी कृष्णा राय का पुत्र आशीष उर्फ रोहित (18) दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय देवती का छात्र था। जिसके द्वारा बुधवार की देर रात को मोबाइल फोन से अपनी मां से बात की गई थी। गुरुवार को उसका शव विद्यालय के एक कमरे से फंदे से लटका मिला है। इस बीच हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन और कुछ छात्रों ने आशीष की हत्या कर मामले को आत्महत्या बनाने की नीयत से शव को फंदे से लटका दिया गया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। विद्यालय प्रबंधन ने की ओर से एक सुसाइड नोट पुलिस को दिया गया है। सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि मेरी मौत के बाद किसी को भी परेशान नहीं किया जाए।