घोर कलयुग! संपत्ति को लेकर बहू-बेटे ने लाठी डंडों से की बुजुर्ग मां-बाप की पिटाई, वीडियो वायरल
Sunday, Sep 18, 2022-05:41 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना से कलयुगी बेटे और बहू की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां संपत्ति को लेकर बहू-बेटे ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की लाठी डंडों और लात घूंसों से पिटाई कर दी। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में शनिवार दोपहर की है। बताया जा रहा है ति मोहम्मदपुर में रहने वाले कमलेश कुमार (65 वर्ष) और उनकी पत्नी संगीता देवी (58 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे हैं। इनमें बड़ा बेटा राहुल उर्फ विक्रांत (32) पूरी पैत्रिक संपत्ति पर अकेले कब्जा करना चाह रहा था जबकि दंपति अपनी संपत्ति दोनों बेटों के नाम करना चाहते थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बड़े बेटे और बहू ने बुजुर्ग मां-बाप की जमकर पिटाई कर दी।
इस वारदात में मां संगीता को गंभीर चोटें आई हैं। इस संबंध में बुजुर्ग दंपति ने नौबतपुर थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।