साइबर अपराधियों ने जज को बनाया ठगी शिकार, खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता ठगे 23 हजार रुपए
Saturday, Jul 20, 2024-12:45 PM (IST)

पटना: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बेखौफ साइबर अपराधी तरह-तरह के झांसे देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लोगों के बैंक खातों के एक झटके में खाली कर दे रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक जज को ठगी का शिकार बनाया है।
खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता ठगे 23 हजार
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित जज गोपालगंज कोर्ट में सब जज के पद पर नियुक्त हैं। साइबर ठगों ने खुद को पटना का बिजली विभाग का अधिकारी बताया और बिजली मीटर बंद कराने का झांसा देकर सब जज से 23 हजार रुपए ठग लिए। उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
शातिर साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार ने हर जिले में साइबर थाना स्थापित किया है, बावजूद इसके ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे जो कि चिंता का विषय बन गया है।सरकार या पुलिस प्रशासन इस पर फिर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहा है। ऐसी घटनाएं डिजिटाइजेशन पर सवाल खड़ा कर रही हैं। कोई भी व्यक्ति आसानी से साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है।