पश्चिम चंपारण: सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा से अपराधियों ने व्यक्ति से की 50 हजार की लूट

Tuesday, Jan 05, 2021-04:08 PM (IST)

बगहाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को शाम अपराधियों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए लूट लिए।

नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने सोमवार को बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव निवासी ढेबर यादव सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा से 50 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे तभी बोलेरो सवार अपराधी उनसे रुपए से भरा थैला छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने ढेबर यादव को पीट-पीटकर घायल कर दिया और रुपये लेकर फरार हो गए।

कुमार ने बताया कि घायल को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर रही है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static