बालू घाट पर लूट के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग, एक कर्मचारी की मौत, 1 अन्य की हालत गंभीर

Sunday, Jan 23, 2022-02:08 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में दाउदनगर थाना क्षेत्र के नानू बीघा गांव के निकट सोन नदी बालू घाट पर सशस्त्र अपराधियों की गोलीबारी की। इस घटना में निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि करीब 10 से अधिक अपराधियों ने सोन नदी बालू घाट के समीप निजी कंपनी के कैंप पर हमला कर दिया और बालू घाट पर रॉयल्टी के रूप में एकत्रित नकद राशि की लूट के दौरान विरोध करने पर कंपनी के दो कर्मियों को गोली मार दी। इससे कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कंपनी के दूसरे कर्मचारी रोहतास जिले के सियांवक निवासी आनंद कुमार उर्फ मुन्ना सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कर्मी को उपचार के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में बालू घाट को लेकर विवाद, रास्ता विवाद जैसी बातें सामने आई हैं, जिसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने दाउदनगर थाना में एक मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static