VIDEO: DGP RS Bhatti order:अपराधियों की अब खैर नहीं, पटना के हर थाने में होंगे 2-2 थानेदार
Friday, Apr 28, 2023-02:36 PM (IST)
पटनाः बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी के आदेश(DGP RS Bhatti order) के बाद अब पटना(patna) के थानों में एक नहीं बल्कि दो थाना प्रभारी (two police station in charge)नजर आएंगे। दरअसल, आवेदन देने के लिए थानों में जाते हैं और उनको मनमानी झेलनी पड़ती है। इसको लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जानकारी दी।