लोकसभा चुनाव 2024: भाकपा माले ने बिहार में 5 सीटों पर ठोका दावा, राजद को पत्र लिखकर मांगी ये सीट
Wednesday, Sep 06, 2023-01:32 PM (IST)

पटना( अभिषेक कुमार सिंह): एक ओर जहां इंडिया गठबंधन की बैठकों का दौर जारी है। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा माले ने बिहार में 5 लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है। भाकपा माले ने राजद को पत्र लिखकर आरा, सिवान, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र सीट मांगी है।
वहीं, मंगलवार को पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मगध, शाहाबाद और सारण क्षेत्र की सीटों पर भाकपा माले की मजबूत दावेदारी है इसलिए इन सीटों पर विचार करना चाहिए। संसद के विशेष सत्र पर दीपांकर ने कहा कि संसद सत्र बुलाने को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई। वन नेशन वन इलेक्शन की बात सामने आ रही है। यह देश और जनता के लिए खतरनाक है।
2 अक्टूबर को पूरे देश में इंडिया के बैनर से कैंपेन की शुरुआत होगी। जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान भोज के आमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने की दीपंकर ने कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा इंडिया का नाम तक लेने से डर रही है।