लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी CPI-ML, दीपांकर बोले- 12,13 सितंबर को होगा स्कीम वर्कर्स का राष्ट्रीय सम्मेलन

Monday, Sep 11, 2023-04:26 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआई एमएल की तैयारियां शुरु हो गई हैं। सीपीआई एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पटना में लगातार मीटिंग कर रहे हैं। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सांगठनिक स्तर पर संगठन को मजबूत और एक्टिव करने के लिए लगातार बैठकें की जा रही हैं। इसी कड़ी में पटना में 12 और 13 तारीख को स्कीम वर्कर्स का राष्ट्रीय सम्मेलन किया जाएगा।

"बिहार की 9 सीटों हमारी पार्टी का जनाधार"
वहीं आरा, सिवान, काराकट, बक्सर, पाटलिपुत्र, जहानाबाद के सीटों पर माले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां कर रही है। बता दें कि 9-10 सीटों की मांग पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की 9 सीटें ऐसी हैं जिस पर हमारी पार्टी का जनाधार है। कुछ लोकसभा हैं. जिसके दो-दो विधानसभा से हमारे विधायक जीतकर आए हैं। उन्होंने कहा कि 20 के विधानसभा चुनाव में हमारे 12 विधायक हैं, जिसको लेकर हम लोगों का आकलन है कि 9 सीटें ऐसी हैं जिस पर माले का जनाधार है। 

G20 सम्मेलन को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला 
G20 सम्मेलन को लेकर भाकपा माले ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया। उनका कहना है कि जी-20 सम्मेलन में दिल्ली में 2 दिन का लॉकडाउन लग गया था। उन्होंने सम्मेलन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को आमंत्रित नहीं किए जाने पर तानाशाह रवैया की बात कही। उन्होंने कहा कि इसी के चलते हम इंडिया गठबंधन बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static