भाकपा-माले ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, विधानसभा की 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

10/5/2020 3:45:20 PM

पटनाः बिहार में महागठबंधन के घटक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (CPI-Male) ने तीनों चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए अपने कोटे की सभी 19 सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा आज कर दी।

भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, खेग्रामस के महासचिव धीरेंद्र झा, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति में सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में अपने कोटे की सभी 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण में पार्टी आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

भट्टाचार्य ने बताया कि प्रथम चरण की आठ सीटों में पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से संदीप सौरभ, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, अगिआंव (सुरक्षित) से मनोज मंजिल, तरारी से सुदामा प्रसाद, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद प्रसाद और घोषी से रामबलि सिंह यादव को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static