ऑक्सीजन सपोर्ट पर जीतन राम मांझी, CORONA संक्रमण के कारण पटना AIIMS में हुए थे भर्ती

12/30/2020 12:53:48 PM

 

पटनाः कोरोना संक्रमित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। फिलहाल पटना एम्स में उनका इलाज जारी है।

जीतन राम मांझी बीते 12 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में रहे। शनिवार को पटना एम्स में उनका सीटी स्कैन करवाया गया। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर मांझी रविवार को अस्पताल में भर्ती हो गए, जहां उनकी तबीयत स्थिर है। डॉक्‍टरों की टीम के द्वारा लगातार उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं सांस लेने में परेशानी को देखते हुए मांझी को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। सोमवार को उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था।

बता दें कि अपनी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मांझी ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी। मांझी शुरुआत में 3-4 दिनों तक अपने आवास पर ही रहे, लेकिन जब बाद में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें एम्स में भर्ती होना पड़ा। जीतन राम मांझी के परिवार में उनकी बहू और पोती में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static