बिहार में नहीं थम रहा कोरोना का कहर... पहली बार संक्रमित 12 हजार के पार, 51 मरीजों की मौत

Thursday, Apr 22, 2021-10:12 AM (IST)

पटनाः बिहार में इस वर्ष पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 12222 नए मामले मिलने के बाद हाहाकार मचा है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 20 अप्रैल की जांच रिपोर्ट के आधार पर बताया कि पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 12 हजार 222 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। इसमें अकेले पटना जिले में 2919 संक्रमित शामिल हैं। पटना के बाद गया जिले में कोरोना से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। जिले में 861 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सारण जिले में 636 पॉजिटिव मिले वहीं चार ऐसे जिले हैं, जहां 500 से अधिक नये मामले सामने आए हैं। बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526 और पश्चिम चंपारण में 516 व्यक्ति महामारी का शिकार हुए हैं। इसी तरह मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318 और वैशाली में 311 पॉजिटिव मिले हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 56 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं भागलपुर में तेरह-तेरह, दरभंगा, गया एवं जहानाबाद में चार-चार, मुजफ्फरपुर में पांच, नालंदा एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, बक्सर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1897 हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static