बिहार के 23 डॉक्टरों में कोरोना की पुष्टि होने से बढ़ा खतरा, CM के साथ IMA के कार्यक्रम में हुए थे शामिल

1/2/2022 4:47:05 PM

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 77 प्रतिशत तक की वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही 23 डॉक्टरों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं चिंता की बात तो ये है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

दरअसल, 28 दिसंबर को बिहार में आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) का वार्षिक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली नालंदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के 17 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इतना ही नहीं चिंता की बात तो यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की थी। 

वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज की ओर से खुद इसकी पुष्टि की गई है। कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले 17 डॉक्टरों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद सभी डॉक्टरों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया है। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 281 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना के ही 136 संक्रमित हैं। इसके अतिरिक्त गया से 70 मामले सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static